बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिटी। बस्ती के कप्तानगंज इलाके के रहने वाले इंजीनियर युवक की प्रयागराज नेहरू भवन के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। देर रात्रि परिजन भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। मृतक युवक एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था और वर्तमान में प्रयागराज में ही उसकी साइड चल रही थी। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महुआ गांव का अमरेश चौधरी (32) पुत्र रामचंद्र चौधरी एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। प्रयागराज में रह रहा था। बुधवार की देर रात्रि साइड से कमरे पर जाते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अमरेश चौधरी दो बहनों में इकलौता भाई था। प्रयागराज से पोस्टमार्टम होने के बाद...