बुलंदशहर, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 34 पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोखाबाद चौकी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को नेशनल हाईवे-34 पर फायर स्टेशन के सामने बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की शिनाख्त कस्बा उझानी जनपद बदायूं निवासी रिंकू (24 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक बाइक से उझानी से उत्तमनगर दिल्ली जा रहा था। हादसे की परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...