बुलंदशहर, जनवरी 25 -- सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में गाड़ी में बाहर निकल रही एंगल की चपेट में आने से घायल हुए फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।क्षेत्र के गांव तिलबेगमपुर निवासी फरियाद ने बताया कि उनका पुत्र शादाब 18 वर्ष औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। शनिवार की देर शाम वह बाइक से ड्यूटी से बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान लोहे की एंगल लेकर जा रहा टाटा चालक गलत दिशा में चल रहा था। गांव के पुल पर उसने लापरवाही से अचानक गाड़ी को मोड़ दिया। शादाब के सिर पर एंगल लग जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार गिरने के कारण सिर में चोट आने से युवक की मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पंचनामें ...