आरा, फरवरी 15 -- आरा। आरा-पटना फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव के समीप शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार फाइनेंस कर्मी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इनमें फाइनेंस कर्मी को गंभीर हाल में पटना रेफर कर दिया गया है। दूसरे का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में रोहतास के सासाराम निवासी मोती सिंह और आरा नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला निवासी सरोज यादव शामिल हैं। मोती सिंह पेशे से फाइनेंस कर्मी हैं और आरा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी मोती सिंह किसी काम से कोईलवर से आरा की ओर आ रहे थे। वहीं सरोज यादव सड़क किनारे पैदल ही कायमनगर बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान फाइनेंस कर्मी की बाइक अनियंत्रित होकर सरोज यादव से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप...