देवरिया, अक्टूबर 10 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। कंचनपुर से बाजार करके वापस बाइक से लौट रहे एक फल विक्रेता की गुरुवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि पीछे बैठे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव निवासी ऋतिक निषाद (27) पुत्र सुलोचन अपने मित्र गांव के ही विकास (26) पुत्र सुनील के साथ देर शाम कंचनपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी वह थाना क्षेत्र के रतनपुरा चौराहे के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनको ठोकर मार दी। जिससे रितिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां स्थिति ग...