कोडरमा, जुलाई 12 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गलवाती के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधांशु सिंह चौधरी (46 वर्ष) समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक सुधांशु सिंह चौधरी, ग्राम पचमौह में किराए के मकान में रहते हैं और शनिवार सुबह विद्यालय जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से बासोडीह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मोहम्मद शाहिद अंसारी (20 वर्ष, पिता जहारिन अंसारी) और मुनतहा आलम (16 वर्ष, पिता मोहम्मद तबरेज आलम), ग्राम देबोडीह निवासी खुट्टा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार में से आ रहे बाइक सवार दोनों युवकों ने स्टंट मारने के चक्कर में सामने से आ रही सुधांशु सिंह की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन...