पीलीभीत, जुलाई 8 -- तहसील क्षेत्र के गांव लालपुर के रहने वाले प्रधानपति रामकिशोर अपने नाती अमित के साथ रिस्तेदारी से घर वापस लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर तीन बजे वह जैसे ही घुघंचाई चौराहे पर पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने 108 एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। सीएचसी में दोनों का उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...