संभल, जुलाई 16 -- कोतवाली इस्लामनगर, जनपद बदायूं निवासी प्रदीप पुत्र दौलतराम और अंशुल पुत्र वीरेंद्र शनिवार को बाइक से रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां जा रहे थे। जैसे ही वे मलिकपुर गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज़ रफ्तार में आ रहे नागेश निवासी पवांरी (थाना क्षेत्र) की बाइक से साइड लेते समय भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...