गोरखपुर, जुलाई 12 -- गगहा। थाना क्षेत्र के राउतपार निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र अंकुर शाही (24) गुरुवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गए। वह गोरखपुर से बाइक से अपने घर आ रहे थे, तभी गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांवरिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। उन्हें कौड़ीराम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायल युवक कोमा में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...