रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- नानकमत्ता। पुलिस कर्मी की कार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, सतवीर सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम रायसी, लक्सर, जिला हरिद्वार ने बताया कि उनका 27 वर्षीय पुत्र धनराज सिंह उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2023 बैच का आरक्षी पद पर नानकमत्ता थाने में तैनात था। चार जुलाई की रात्रि वह कार से आरक्षी शुभम सैनी व अक्षय चौधरी के साथ ड्यूटी पर जा रहा था। रात्रि लगभग 10.30 बजे के आसपास हाईवे पचपेड़ा में विपरीत दिशा खटीमा की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें धनराज की मौत हो गई। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...