रुद्रपुर, जुलाई 5 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता थाने में तैनात पुलिसकर्मी धनराज सिंह सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टी ने घायल को खटीमा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नाजुक हालत देख रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। शुक्रवार की देर रात्रि थाना नानकमत्ता में नियुक्त आरक्षी धनराज सिंह अपनी निजी वाहन से सरकारी कार्य से क्षेत्र में गये थे। हाइवे में ग्राम पचपेड़ा भट्टा पर ट्रक ने पुलिसकमी की कार में टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षी धनराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। आरक्षी धनराज सिंह लक्सर जनपद हरिद्वार के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...