हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति की बाइक मंगलवार को किच्छा के पास स्कूल बस से टकरा गई। घायल ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से सिसैया, पीलीभीत निवासी 35 वर्षीय रामकुमार सात आठ साल से हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रहकर राजमस्त्री का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वह अपने मौसी के बेटे तेज बहादुर के साथ बाइक से पीलीभीत जा रहे थे। इसी बीच किच्छा, गोकुलनगर के पास एक स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया। गंभीर रूप से घायल रामकुमार ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम...