काशीपुर, नवम्बर 16 -- काशीपुर। सड़क हादसे में पीएसी जवान के घायल मामले में पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पिकअप चालक पर केस दर्ज किया है। धीमरखेड़ा आईटीआई निवासी पूजा पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कार्यरत है। बीते 11 नवंबर की सुबह उसके पति छुट्टी लेकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इस बीच केवीआर हॉस्पिटल के पास पिकअप वाहन चालक ग्राम कीरतपुर बिजनौर निवासी मो. कासिफ पुत्र अब्दुल रशीद ने लापरवाही के चलते उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...