देहरादून, नवम्बर 18 -- लक्सर। लक्सर के भोवावाली गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र चंद्रपाल पीएसी 31वीं वाहिनी में तैनात थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में थी, जबकि उनका परिवार लक्सर नगर में बने मकान में रहता है। इसी 13 नवंबर को अशोक 10 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। 15 नवंबर की शाम वे रायसी से बाइक पर लक्सर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। अंतिम संस्कार के बाद मृतक के भाई महिपाल ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...