समस्तीपुर, जून 17 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के बाघमारा पुल के नजदीक सोमवार की दोपहर ऑटो व कार की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान चकहैदर गांव निवासी दिनेश राय (50) के रूप में हुई है। वहीं जख्मी की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई। इस घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहा इससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है की दिनेश राय अपने ऑटो से दवा लाने दरभंगा जा रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं हरेंद्र तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। वहीं मृतक के परिजन के बीच प्रख...