गोरखपुर, जून 25 -- भटहट। पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी बाइक सवार पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं पुत्री का पैर फ़्रैक्चर हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी प्रदीप राजभर (35) बाइक से पुत्री रिमझिम के साथ घर वापस आ रहे थे। अभी वे थाना क्षेत्र के बरगदही बैकुण्ठ धाम के पास धर्मकांटा तक पहुंचे थे कि एक चार पहिया की चपेट में आ गए। दुर्घटना में बाइक सवार पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी को भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...