मुजफ्फरपुर, जून 7 -- सकरा। हाइवे स्थित सिहो चौक के पास शनिवार को बाइक की ठोकर से सांघोपट्टी निवासी सुरेश राम का पांच साल का पुत्र विक्रम कुमार जख्मी हो गया। वहीं, बाइक सवार मुजफ्फरपुर शहर स्थित मिठनपुरा निवासी मो. फैयाज अहमद भी गिरकर चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बच्चे को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्रम अपनी मां के साथ सीहो चौक की तरफ पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...