प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कार की टक्कर से घायल पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव एक साथ घर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सांगीपुर थाना क्षेत्र के देऊम पश्चिम गांव निवासी कमलेश कनौजिया मंगलवार को पत्नी शिवपति के साथ बाइक से बाजार आ रहे थे। रास्ते मे कार की टक्कर लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। सीएचसी सांगीपुर में शिवपति को मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि कमलेश को प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उनकी भी सांस थम गईं। पुलिस ने बड़े बेटे मुकेश की तहरीर पर सांगीपुर कोटवा शुकुलपुर निवासी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। दोनों के शव का बुधवार को एक साथ पोस्टमार्टम कराया गया। एसओ मनीष कुमार ...