रुडकी, फरवरी 28 -- बिजनौर से लौट रहे सहारनपुर के युवक की बाइक को बालावाली पुल पर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस युवक के भाई की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। देवबंद, सहारनपुर के मायापुर फुगाना गांव निवासी अनिल पुत्र बरीका सिंह ने मंडावर (बिजनौर) के छिद्दरवाला स्थित मंदिर में प्रसाद बोल रखा था। गुरुवार में वह बाइक पर अपनी पत्नी गुली को लेकर वहां गया था। मंदिर में पूजापाठ करने के बाद शाम के समय दोनों को लक्सर होते हुए वापस घर जाना था। उन्होंने जैसे ही बालावाली गंगा नदी का पुल पार किया, वैसे ही सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 30 वर्षीय गुली की ट्रक के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...