सीवान, दिसम्बर 9 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डीबी गांव में रविवार की देर शाम हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डुबो दिया। रोजमर्रा के सामान्य जीवन की तरह तीन महिलाएं- सास चमेली देवी, उनकी पतोहू निभा देवी और रिश्तेदार छोटी कुमारी (14 वर्ष) शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं, लेकिन कुछ ही पलों बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच एक घर की खुशियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं। चंचौरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सवारी गाड़ी ने तीनों को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें 30 वर्षीया निभा देवी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चमेली देवी और किशोरी छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। मृतकस डीबी निवासी विकास ठाकुर की पत्नी निभा देवी बताई गई है, वहीं घायल सास राजकिशोर ठाकुर की पत्नी हैं। म...