कानपुर, सितम्बर 14 -- चकेरी। सनिगवां में सड़क हादसे में पति की मौत के बाद महिला ने आरोप लगाया है कि चकेरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्हें टरकाती रही। इसके बाद पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी से गुहार लगाई तो चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। सुल्तानपुर जिले के थाना बस्दीराम ग्राम वौरचौरा निवासी महिला खुशबू के अनुसार उनके पति शिवम कुमार गुप्ता दहेली सुजानपुर में एक कंपनी में काम करते थे। कंपनी ने काम के लिए उनको एक मोटरसाइकिल दे रखी थी। बीती 2 जुलाई 2025 को वह कंपनी के काम से निकले थे, तभी सनिगवां के पास दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इसके बाद शिवम को नौबस्ता के निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पाकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उनको पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन पीजीआई के डॉक्टर ने...