बिजनौर, नवम्बर 5 -- कालागढ़/अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर सड़क हादसे में ति की मौत के बाद बुधवार को उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। शुक्रवार गांव भिक्कावाला (कालागढ़) निवासी गुरदीप सिंह पत्नी सर्वजीत कौर उर्फ आशा तथा बेटा सुखदेव उर्फ सोनू उत्तराखंड के केलाखेड़ा (बाजपुर) से बाइक से घर आ रहा था। रेहड़ थानांतर्गत पीली नदी के पुल के समीप बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची 112 पीआरवी टीम द्वारा घायलों को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा गुरदीप सिंह (35 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। सर्वजीत कौर की मंगलवार देर रात काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक दंपति की 8 और 7 वर्षीय दो बेटियां और 5 वर्षीय बेटा है। मौत से परिजनों का र...