बिजनौर, दिसम्बर 6 -- हल्दौर। नहटौर-झालू मार्ग स्थित बिलाई चीनी मिल के समीप शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार नींदड़ू निवासी फरमान (23) पुत्र इमरान पत्नी हिना के साथ बाइक पर सवार होकर बिजनौर रिश्तेदारी में जा रहा था। बिलाई चीनी मिल के पास सामने से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में फरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिना गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक वाह...