कौशाम्बी, फरवरी 28 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोखराज के समीप गुरुवार रात पिकअप की टक्कर से बस सवार पंजाब के श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद साथी श्रद्धालु शव लेकर पंजाब रवाना हो गए। पंजाब के पठानकोट गुरुदासपुर जिले से 30 श्रद्धालु एक टूरिस्ट बस पर सवार होकर 24 फरवरी को संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज गए थे। 26 फरवरी को महा​शिवरात्रि पर सभी ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद दर्शन करने काशी विश्वनाथ चले गए। वाराणसी से घर लौटते समय गुरुवार रात करीब दो बजे कोखराज के पास पिकअप ने श्रद्धालुओं की बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस की सीढ़ी पर बैठे पठाकनकोट शहर के वार्ड नंबर 28 बाबा तारा गुरु मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय अविनाश कुमार जख्मी हो गए। साथी श्रद्धालुओं की सूचना पर...