औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बेल रोड पर शुक्रवार को एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में खुदवां पंचायत के सचिव उमराज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनके सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब उमराज कुमार मुख्यमंत्री विवाह मंडप स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे थे। बेल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...