प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- ढकवा। चंदौली से तीन रोडवेज बस पर सवार होकर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र (ज्वाइनिंग लेटर) लेने लखनऊ जा रहे थे। तीनों बस शनिवार शाम ढकवा सोनपुरा के पास पहुंचीं तो सबसे आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे उसके पीछे चल रही बस ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर में छह अभ्यर्थी घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने उन्हें चांदा सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना किया गया। किंतु एक अभ्यर्थी को अधिक चोट लगी देख उसके घर चंदौली वापस भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...