प्रयागराज, नवम्बर 19 -- कोखराज-वाराणसी हाईवे पर अटरामपुर उर्फ नवाबगंज मलाक बलऊ गांव के समीप बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे कार व स्कार्पियो की टक्कर में निजी सचिव व खनन अधिकारी समेत पांच लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार कराया। निजी सचिव राजेश सिंह ने खनन अधिकारी पारसनाथ यादव के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रयागराज के हनुमानगंज निवासी राजेश सिंह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे निजी कार से पत्नी सीमा सिंह और 22 वर्षीय बेटा व्योम के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए। रास्ते में अटरामपुर के समीप मोबाइल पर फोन आने पर उन्होंने अपनी कार हाईवे किनारे खड़ी कर दी। इसी बीच अचानक पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी...