लातेहार, जुलाई 12 -- मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास शुक्रवार को एनएच-39 सड़क हादसा में नाबालिग की मौत हो गई। स्थानीय लोगों बताया कि मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार माधव यात्री नामक बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 10 साल के अंकित कुमार पिता कमलेश यादव (चेचन्धा, मनिका) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे 16 साल का राहुल कुमार पिता अखिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्र को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच सड़क को करीब एक घंटा जाम कर दिय...