हापुड़, नवम्बर 24 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लुखराड़ा निवासी एक युवक की गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। गाजियाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पिछले कुछ समय से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में परिवार के साथ रह रहा था। जानकारी के अनुसार ग्राम लुखराड़ा निवासी चंचल (24 वर्ष) पिछले चार माह से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में पत्नी प्रिया और ढाई वर्षीय पुत्री के साथ रह रहा था। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण किसी तरह से कर रहा था। बताया गया कि शनिवार की रात को बाइक पर सवार होकर वह गाजियाबाद अपनी रिश्तेदारी में गया था। जहां उसकी पत्नी गई हुई थी, उसे लेने जा रहा था। जैसे ही मसूरी थाना क्षेत्र में डास...