मथुरा, मई 20 -- थाना क्षेत्र के गांव सरूरपुर के निकट सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। उनके पिता ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों पर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। रविवार रात करीब दस बजे नगला बंजारा निवासी विनोद एवं तिलक पुत्रगण बच्चन सिंह बाइक से घर जा रहे थे। परिजनों को उनकी सरूरपुर के समीप दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं पुलिस ने दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मथुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार दोपहर को दूसरे भाई ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। सोमवार को दोनों मृतक भाइयों के पिता बच्चन सिंह ने वर्तमान ग्राम प्रधान और उसके आधा दर्जन स...