महाराजगंज, जुलाई 16 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरगांवा में सोमवार की रात में अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय मद्धेशिया निवासी हरगावा किसी काम से घर से कहीं जा रहा था। इस बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गई। इस हादसे में उसे गंभीर चोट लग गई। ग्रामीणों ने उसे निजी वाहन से निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरी घटना मंगलवार को ठूठीबारी कोतवाली के डिगही गांव के पास हुई। सिंदुरिया क्षेत्र के नरायनपुर निवासिनी सुलेखा और हीरमती दो सगी बहनें पंचमुखी इटहिया शिवमन्दिर पर किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। दोनों घर वापस जाने के लिए अपने एक परिचित की बाइक से गड़ौरा की तरफ आ रही थीं। इस बीच रास्...