मुंगेर, नवम्बर 29 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली पुल के पास शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगांव गांव निवासी अरविंद सिंह और मो. नौशाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों गंगटा से अपने घर लौट रहे थे। झिकुली पुल के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया और नहर किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बाहर निकालकर ...