रांची, नवम्बर 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के एनएच 75 ई स्थित सिद्दू मोड़ के पास गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिद्दू गांव निवासी 30 वर्षीय विनोद सिंह और 25 वर्षीय जगन ढोडराय के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दोनों युवक वेल्डिंग मिस्त्री का काम करते थे और गुरुवार की रात घर नहीं लौटे थे। विनोद सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि जगन अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों शव शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद किए गए। घटना की सूचना मिलने पर मुरहू पुलिस मौके पर पहुंची। उनकी अचानक मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि दुर्घटना तेज रफ्तार वाह...