रुद्रपुर, जून 28 -- रुद्रपुर। वार्ड नौ निवासी नरेश पाल पुत्र पूरन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा बीते 16 जून दोपहर साढ़े तीन बजे काशीपुर रोड पर दानपुर के पास सड़क किनारे ऑटो खड़ा कर सवारी आने का इंतजार कर रहे थे। पहले से ही एक सवारी बैठी थी। इस बीच हाइड्रा चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सवारी समेत घायल हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उनको और घायल सवार को जिला अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...