देहरादून, नवम्बर 21 -- देहरादून। विकासनगर में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच होगी। दोंनो घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिलाधिकारी विकासनगर को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को वाहन से टक्कर होने के कारण सरोन 35 पुत्र अब्दुल रहीम निवासी वार्ड 01 बत्ता रोड विकासनगर की मृत्यु हो गई थी। दूसरी घटना 4 अक्टूबर को स्थान मटक माजरी चौक में हुई। जहां वाहन संख्या सीएच01जीए8126 बस की वाहन संख्या यूके16ई-5937 दुपहिया वाहन से टक्कर होने के कारण मो. यासीन पुत्र घसीटा निवासी ग्राम कुल्हाल विकासनगर मृत्यु हुईRs.। हादसे में ताज मोहम्मद पुत्र घसीटा ग्राम पो. कुल्हाल घायल हो गये थे। बताया कि उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में...