समस्तीपुर, अगस्त 1 -- विद्यापतिनगर। थाना में बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मदुदाबाद-कल्यानगंज बंगराहा मुख्य पथ पर हुई, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से मनीष कुमार राय (29) की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हेतिमपुर वार्ड-13 निवासी दिनेश राय के पुत्र के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह पिकअप चलाकर जीवन यापन करता था। रात में गांव में किसी काम से निकला था। इस दौरान काली-जोगी स्थान के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। दूसरी घटना विद्यापतिनगर-सरायरंजन पथ पर दयाल चौक के समीप हुई। इस घटना में अपने एक रिश्तेदार के यहां गृहप्रवेश में जा रही महिला ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटहो थाना की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका घटहो थाना क्षेत्र के गढसीसई निवासी...