फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएपमी एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह कंटेरन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत मामले में सराय ख्वाजा थाना की पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उधर, मंगलवार को यूपी के देवरिया से परिजनों के आने के बाद पुलिस ने बीके अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद उन्हें परिजनों के हवाले किया गया। गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब दस बजे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-37 के पास तेज रफ्तार एक कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार बृजेश कुशवाह और अमर सिंह की मौत हो गई थी। दोनों मूलरूप से यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवा ब्लाक स्थित हरपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों गांव करनेरा में रहते थे और नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते थे। गांव करनेरा में बृजेश अ...