रांची, जून 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के धुर्वा छोटा डैम के पास दो दिन पहले सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में स्कूटी सवार चालक को आरोपी बनाया गया है। डैम साइड निवासी प्रबल कुजूर की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका बड़ा भाई पंकज कुजूर और नवीन एक्का बाइक से तिरिल बस्ती से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार ने उनके भाई की बाइक में लापरवाही से चलाते हुए जोरदार धक्का मार दिया। इससे उनके भाई समेत दो लोगों की मौत हो गयी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...