नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कश्मीरी गेट और सुभाष प्लेस इलाके में शनिवार देर रात हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक हादसे में आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे में तलाश जारी है। पहला हादसा कश्मीरी गेट इलाके में हनुमान मंदिर के पास हुआ। शास्त्री पार्क निवासी ब्रिजलाल चचेरे भाई शमशेर के साथ कश्मीरी गेट स्थित दुकान में काम करता है। दोनों भाई शनिवार रात साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान निगम बोध घाट के पास तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में शमशेर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक मोहिद को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा हादसा सुभाष प्लेस के शकूरपुर इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात पीतमपुरा से सुभाष प्लेस जाने वाली सड...