बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- एकंगरसराय में नगर पंचायत के वाहन से टकरायी बाइक एकंगरसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दनियावां-पेंदापुर के पास गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार बाइक नगर पंचायत के वाहन से टकरा गयी। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतकों में करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रंजीत यादव के 19 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार और सिकंदर प्रसाद का 20 वर्षीय चंदन कुमार उर्फ मौजी है। जख्मी अयोध्या महतो का पुत्र बुधन कुमार है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की रफ्तार तेज थी। इस वजह से अनियंत्रित होकर कचरा ढोने वाले वाहन से जा टकरायी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये।...