शामली, जून 3 -- अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजमिस्त्री व उसके मौसेरे भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव काकौर निवासी राशिद (28) अपनी मौसी के बेटे नाजिम (22) निवासी गांव मंगलौरा थाना मधुबन जनपद करनाल हरियाणा के साथ बाइक द्वारा झिंझाना जा रहा था। जैसे ही वह गांव गोगवान के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मौसेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देरी के लिए आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, प...