अमरोहा, मई 28 -- अमरोहा-मंडी धनौरा मार्ग पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में दो मदरसा छात्रों की मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर घायल हो गए। घायलों को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। चारों छात्र एक आम के बाग में ट्यूबवेल पर नहाने के लिए जाते समय हादसे का शिकार हुए। उनकी तेज रफ्तार बाइक पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। परिजनों ने दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अस्पताल से शव घर ले गए। मामले में पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं दो छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र में अमरोहा-मंडी धनौरा मार्ग पर हुआ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी नासिर अली का बेटा मोहम्मद फैजी, मोहल्ला अफगानान निवासी अनीस का बेटा अरसलान, मोहल्ला हक्क...