एटा, नवम्बर 15 -- बुलट बाइक पर सवार होकर धान की चक्की पर जा रहे दो सगे भाइयों को आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। थाना वागबाला क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी विनीत कुमार (22) अपने छोटे भाई सुमित कुमार (19) पुत्रगण राधेश्याम शनिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर धान की साफ कराने के लिए कीलरमऊ जा रहे थे। दोनों बाइक सवार भाई थाना क्षेत्र के गांव बघेल नगर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही आयशर कैंटर ने बुलट बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते दोनों गिर गए। खून से लथपथ दोनों भाइयों की पहचान परिवार के लोगों को सूचना दी गई। घायल भाइयों को मेडिकल कॉलेज...