पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- जहानाबाद। बारात में बाइक से जा रहे दंपति को जहानाबाद बहेड़ी मार्ग पर मोरिया ढाबा के पास सामने से आ रहा बाइक सवार युवक टक्कर मारकर भाग गया। हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पर भर्ती कराया गया। गांव ललौली खेड़ा निवासी गोपाल सिंह अपनी पत्नी लज्जावती,बेटी सोनी और बेटा प्रतीक के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोपहर तीन बजे के लगभग जहानाबाद बहेड़ी मार्ग पर मोरिया ढाबा के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...