गिरडीह, जुलाई 15 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के मचनियाटांड़ मोड़ के पास सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो बच्ची, एक महिला सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तिसरी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उक्त सभी घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के उपरांत गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले में बताया गया कि गुमगी के मनोज साव व गुड़िया देवी अपनी बेटी निशु कुमारी और रंजू कुमारी का नामांकन इंटर में कराने के लिए राजधनवार गए हुए थे। दोनों बच्चियों का एडमिशन कराने के बाद सभी तिसरी आए। इसके बाद दामाद की ब्रिजा गाड़ी से गुमगी स्थित घर लौट रहे थे। तभी मचनियाटांड़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी दौड़ कर आ गया। जिसको बचाने के क्रम में ब्रिजा कार अनियंत्...