गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर सेक्टर-नौ के मवई गांव में रहने वाले अंकित का कहना है कि उनके पिता राजकुमार 23 जनवरी 2025 को बाइक पर अपने साथी जयनारायण के साथ हापुड़ से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब सवा 12 बजे वह जैसे ही वेव सिटी थानाक्षेत्र में एनएच-नौ पर महरौली जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसाइटी के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में जयनारायण की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिता को मणिपाल अस्पत...