नोएडा, अगस्त 17 -- दादरी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-91 पर बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक डिलीवरी कंपनी में नौकरी करते थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नई बस्ती गांव के मोड़ पर डिलीवरी कंपनी में नौकरी करने वाले अंकित पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुर और विमलेश पुत्र राकेश थाना साकेत जनपद सीतामढ़ी बिहार को अज्ञात वाहन ने कंपनी के गेट के सामने ही टक्कर मार दी। दोनों कंपनी में डिलीवरी करने का कार्य करते थे हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एस एच ओ दादरी अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...