हापुड़, नवम्बर 6 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपैड़ा फ्लाईओवर पर दीपवाली के बाद अपने काम पर जा रहे बाइक सवार दो डिलीवरी ब्वाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में एक मृतक के भाई ने अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में दर्ज मुकदमे में जिला शाहजहांपुर के थाना तिलहर के गांव रतूली निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उसका भाई 26 वर्षीय अशोक कुमार मौर्य अपने साथ गांव बरैच निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर 25 अक्टूबर की रात को घर से निकले थे। दोनों गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। 26 अक्टूबर की तड़के करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही गांव उपैड़ा स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे तो तभी किसी अ...