सीवान, अक्टूबर 21 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ के समीप नहर पुल पर रविवार की सुबह पिकअप और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर में गोपालचक निवासी सन्नी व चांद कुमार की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस के मौके पर देरी से पहुंचने के कारण लोग नाराज हो गए। बताया जाता है कि करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को करीब तीस मिनट का समय लग गया। लोगों का कहना था कि नौतन मोड़ पर हुई दुर्घटना के बाद इसकी सूचना फौरन इंस्पेक्टर को इनके मोबाइल फोन पर दी गयी। लेकिन समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को फौरन इलाज नहीं मिल सका और वह भी दम तोड़ दिया। गुस्साएं लोगों ने शव को सड़क पर ही रखकर आवागमन बंद कर दिया। ग्रामीण पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लोगों की मांग थी कि मृतकों...