बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- सड़क हादसे में दो की मौत के बाद पुलिस से भिड़ा हुजूम दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर ट्रक ने बाइक में मारा धक्का ट्रक की पहचान को लेकर परिजनों व पुलिस में हुई नोक-झोंक दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव के रहने वाले थे दोनों युवक फोटो: दीपनगर-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हंगामा करते मृतकों के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20, बिहारशरीफ-नवादा मार्ग पर महानंदपुर गांव के पास बुधवार को ट्रक (ट्रेलर) के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने ट्रक को जब्त कर लिया। इसी ट्रक की पहचान के लिए सदर अस्पताल में पुलिस व पब्लिक भिड़ गयी। परिजनों व पुलिसकर्मी के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की हुई। मृतकों की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के...